हर दिन लगाएं मां को विशेष भोग ( Har
Din Lagaye Maa Ko Vishesh Bhog )
हर दिन लगाएं मां को विशेष भोग ( Har Din Lagaye Maa Ko Vishesh Bhog )
· प्रथम नवरात्रि के दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। तथा शरीर निरोगी रहता है।
· दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं व घर में सभी सदस्यों को दें। इससे आयु वृद्धि होती है।
·
तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग मां को लगाकर ब्राह्मण को दान करें। इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है।
·
मां दुर्गा को चौथी नवरात्रि के दिन मालपुए का भोग लगाएं। और मंदिर के ब्राह्मण को दान दें। जिससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है।
·
नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवैद्य चढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहता है।
·
छठवीं नवरात्रि के दिन मां को शहद का भोग लगाएं। जिससे आपके आकर्षण शक्त्ति में वृद्धि होगी।
·
सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है।
·
नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान कर दें। इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
·
नवरात्रि की नवमी के दिन तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें। इससे मृत्यु भय से राहत मिलेगी। साथ ही अनहोनी होने की
घटनाओं से बचाव भी होगा।
Offer special prasad (enjoyment) to the Maa every day
• Offering pure ghee of the
cow at the feet of the Maa on the first Navratri brings blessings to the
healer. And the body remains healthy.
• On second Navratri, offer
sugar to the Maa and give it to all the members of the household. This
increases age.
• On the third Navratri,
donate milk or sweet kheer made of milk to the Brahmin. It gives freedom from
sorrows and attains supreme bliss.
• Offer Malpua to Maa Durga
on fourth Navratri. And donate to the Brahmin of the temple. Due to which
intelligence develops as well as decision power also increases.
• By offering Naivedya to
the Maa on the fifth day of Navratri, the body remains healthy.
• Offer honey to Maa on
sixth Navratri. Which will increase your attraction power.
• On the seventh Navratri,
offering jaggery to the Maa and donating it to a Brahmin brings relief from
grief and also saves us from accidental crises.
• Offer coconut to the
Goddess on the eighth day of Navratri and donate coconut. It relieves child
related problems.
No comments:
Post a Comment