Happy Diwali ( Deepawali ) Quotes in Hindi
Happy Diwali Quotes in Hindi
1
- “दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों
की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
हर
तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”
2
- “देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद
की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली
की हार्दिक शुभकामनाये !!”
3
- “दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों
का,
लक्ष्मी
का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया
उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो,
HAPPY DIWALI !!”
4
- “रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके
साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर
शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप
जलाएं !! WISHING U VERY HAPPY DIWALI”
5
- “झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन
धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! HAPPY
DIWALI”
6
- “रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर
रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
7
- “है रोशनी का यह त्यौहार, लाये
हर चेहरें पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार,
समेट
लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस
पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
8
- “आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI
का
वास हो,
संकटों
का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती
का सर पे ताज हो, WISH YOU A VERY HAPPY DIWALI”
9
- “दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो
का प्यार और सबका दुलार – HAPPY DIWALI!!”
10
- “दिप जगमगाते रहें, सबका
घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने,
सब
यूँही मुस्कुरातें रहें !! DIWALI KE TYOHAAR KI
SHUBHKAMNAAYEN!”
11
- “दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे,
बस
यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस
दिवाली के पावन अवसर पर !! WISH YOU A PROSPEROUS DIWALI”
12
- “आयी आयी दिवाली आयी, साथ
में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम
मचाओं,
आप
सभी को दिवाली की बधाई !!”
13
- “दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन
में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें
हमारी करें स्वीकार !!”
14 - “दीयों
की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों
की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी
आए झूम के ये दीवाली,
हर
तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…”
15 - “तमाम
जहाँ जगमगाया ,
फिर
से त्यौहार रौशनी का आया ,
कोई
तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे ,
इसीलिए
,
यह
पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया”
Other Recommended Links
No comments:
Post a Comment